Bihar BPSC Civil Judge Recruitment 2020 : Bihar Public Service Commission are invited for Bihar Judiciary Form for 221 Post of Civil Judge. BPSC Notification for Bihar Judiciary by Bihar PSC. Interested Candidate please read the notification before apply online. Bihar BPSC Civil Judge Online Application Form published on BPSC Official Site.
बिहार लोक सेवा आयोग में सिविल जज के पदों पर भर्ती 2020
बिहार लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के 221 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके आवेदन फार्म में भी शुरू हो चुकें हैं। जो भी अभ्यर्थी अर्हता रखता हो वो ऑनलाईन एप्लाई कर सकता है। आप सभी से गुजारिश है कि आवेदन करने से पहले BPSC Notification को एक बार ध्यान से पढ लें।
बिहार PCS J 2020 की कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि : 12 मार्च 2020
- ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि : 28 मार्च 2020
- आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम दिनांक : 3 अप्रैल 2020
- आवेदन पूर्ण करने की अन्तिम तिथि : 13 अप्रैल 2020
- बिहार PCS में सिविल जज की परिक्षा तिथि : जल्द अवगत करा दी जायेगी
बिहार BPSC Civil Judge आवेदन शुल्क
- General / OBC / Other State : 600/-
- SC / ST / PH : 150/-
- All Category Female : 150/-
- Pay the Exam Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, E Challan
Short Details for Bihar PSC Civil Judge Notification 2020
- कुल पद : 221
- पद का नाम : सिविल जज PCS J
- आयु सीमा : 23 से 25 वर्ष (01/08/2019 को)
- अनिवार्य योग्यता : Bachelor Degree in Law (LLB)
आवेदन कैसे करें
- बिहार PCS J में Civil Judge के पद पर आवेदन 12 मार्च 2020 से 28 मार्च 2020 के मध्य किया जा सकता है।
- BPSC Civil Judge के लिए आवेदन करने से पूर्व BPSC Notification को ध्यानपूर्वक पढ लें।
- बिहार PCS की वेबसाईट पर जाकर BPSC के Civil Judge वाले नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- आवेदन ऑनलाईन करें।
- आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक भरें।
- रजिस्ट्रेशन होने पर रजिस्ट्रेशन विवरण को प्रिंट कर लें या सेव कर लें।
- उसके बाद फीस ऑनलाईन जमा करें
- फीस जमा होने के करीब 24 घण्टे के बाद या अगले दिन फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
- आवेदन पूर्ण होने पर प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें ताकि जरूरत पडने पर काम आ सके।
Exampur की तरफ से आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण Links
Apply Online for Civil Judge | Click Here |
BPSC Notification | Click Here |
BPSC Official Website | Click Here |
Post a Comment
Post a Comment